किस देश में महात्मा गाँधी की 150 जयंती के लिए कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया?
उत्तर – बांग्लादेश
महात्मा गाँधी की 150वीं जयंती के लिए बांग्लादेश के ढाका में 10-दिवसीय कला प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया। इस प्रदर्शनी का नाम ‘Gandhi @ 150 Art Exhibition’ रखा गया है। इसका आयोजन बांग्लादेश में भारतीय उच्चायुक्त ने बांग्लादेश शिल्पकला अकादमी के साथ मिलकर किया।
Originally written on
January 11, 2020
and last modified on
January 11, 2020.