किस देश ने हाल ही में भारत को एकीकृत हवाई रक्षा हथियार प्रणाली (IADWS) बेचने के लिए मंज़ूरी दी है?

उत्तर – अमेरिका

11 फरवरी, 2020 को अमेरिका ने भारत को एकीकृत हवाई रक्षा हथियार प्रणाली बेचने के लिए मंज़ूरी दी, इस प्रणाली की लागत लगभग 1.86 अरब डॉलर है। भारत अपने रक्षा बलों के आधुनिकीकरण के लिए अमेरिका से Integrated Air Defence Weapon System (IADWS) खरीदना चाहता है। इससे भारत को हवाई हमलों का सामना करने में आसानी होगी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की भारत यात्रा के दौरान इस सौदे को सील किया जा सकता है। Integrated Air Defence Weapon System (IADWS) में हवाई रक्षा हथियार प्रणाली, AMRAAM मिसाइल, NASAMS-II, सतह से हवा में मार कर सकने वाली मिसाइल, राडार इत्यादि शामिल हैं।

Originally written on February 14, 2020 and last modified on February 14, 2020.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *