किस देश के वैज्ञानिकों ने इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट द्वारा मष्तिष्क की स्टेम सेल को होने वाले नुकसान का पता लगाया है?
उत्तर – अमेरिका
अमेरिका में वैज्ञानिकों ने इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट द्वारा मष्तिष्क की स्टेम सेल हो होने वाले नुकसान का पता लगाया है। ई-सिगरेट व इलेक्ट्रॉनिक निकोटीन डिलीवरी सिस्टम (ENDS) एक प्रकार की डिवाइस होती हैं जो एक विलय को ऊष्मा प्रदान करके एरोसोल का निर्माण करती हैं, इसमें फ्लेवर होते हैं। ई-सिगरेट ENDS का एक प्रमुख प्रोटोटाइप है। यह डिवाइस जलती नहीं है और न ही यह तम्बाकू का उपयोग करती हैं। यह डिवाइस विलय को वाष्पीकृत करती है, जिसे उपभोक्ता श्वास के साथ अन्दर लेता है। इसके विलय में निकोटीन, प्रोपाइलिन ग्लाइकोल इत्यादि का उपयोग किया जाता है।
        
        Originally written on 
        July 16, 2019 
        and last modified on 
        July 16, 2019.