किस केंद्र शासित प्रदेश/राज्य ने बाइसाइकिल शेयरिंग स्कीम शुरू करने का निर्णय लिया है?
उत्तर – पुदुचेरी
पुदुचेरी स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट प्लान के तहत पुदुचेरी सरकार ने अगले कुछ महीनों में बाइसाइकिल शेयरिंग स्कीम शुरू करने की योजना बनाई है। इस योजना के तहत पंजीकृत यूजर एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाने के लिए बाइसिकल का उपयोग कर सकते हैं, बाइसिकल का उपयोग करने पर यूजर को वह बाइसाइकिल निश्चित स्टेशन पर रखनी होगी। इस योजना के लिए 100 बाइसिकल डॉकिंग स्पॉट चिन्हित किये गये हैं। शुरू में 20 डॉकिंग स्टेशन आरम्भ किये जायेंगे, प्रत्येक स्टेशन में 10 से 15 साइकिल होंगी। आरम्भ में भारती पार्क, गाँधी थिदल, औरोबिन्दो आश्रम तथा रेलवे स्टेशन में डॉकिंग स्टेशन की स्थापना की जायेगी। इस परियोजना को पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल के तहत चलाया जायेगा।
Originally written on
July 8, 2019
and last modified on
July 8, 2019.