किस अंतर्राष्ट्रीय संगठन ने ‘Quality Unknown: The Invisible Water Crisis’ नामक रिपोर्ट जारी की है?
उत्तर – विश्व बैंक
विश्व बैंक ने हाल ही में ‘Quality Unknown: The Invisible Water Crisis’ नामक रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट में बैक्टीरिया, सीवेज, रसायन तथा प्लास्टिक के कारण जल की गुणवत्ता ख़राब होने पर प्रकाश डाला गया है। इस रिपोर्ट के मुताबिक संपन्न तथा निर्धन सभी देश जल की ख़राब गुणवत्ता से जूझ रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक जल की ख़राब गुणवत्ता में नाइट्रोजन की अहम भूमिका है, कृषि में उर्वरकों के उपयोग से यह जल स्त्रोतों में पहुँच जाती है।
        
        Originally written on 
        August 23, 2019 
        and last modified on 
        August 23, 2019.