औषधीय पौधों को बढ़ावा देने के लिए किस राज्य ने “अरोमा मिशन” लांच किया है?
उत्तर – मेघालय
मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा ने राज्य के री-भोई जिले के बिरवा में अरोमा मिशन लांच किया, इस मिशन की लागत लगभग 18 करोड़ रुपये है। इसका उद्देश्य किसानों की आजीविका की स्थिति में सुधार करना है तथा राज्य में रोज़गार के अवसरों का सृजन करना है। इस मिशन के द्वारा राज्य में औषधीय व सुगन्धित पौधों की कृषि में वृद्धि होगी। औषधीय तथा सुगन्धित पौधों पर मिलकर कार्य करने के लिए मेघालय बेसिन डेवलपमेंट अथॉरिटी और केन्द्रीय औषधीय व सुगन्धित पौधा संस्थान (CIMAP) ने समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं। मेघालय सरकार ने 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर राज्य में एक मिलियन पौधों को रोपित करने का लक्ष्य रखा है।
Originally written on
May 31, 2019
and last modified on
May 31, 2019.