ऑल इंग्लैंड ओपन टूर्नामेंट की शुरुआत कब की गई थी?
ऑल इंग्लैंड ओपन टूर्नामेंट की शुरुआत 1860 में की गई थी| उस समय इसे ‘पूना’ कहा जाता था| 1899 में इसका टूर्नामेंट शुरू हुआ जो बाद में ‘ऑल इंग्लैंड ओपन’ कहलाया। शुरू में सिर्फ डबल्स खेले जाते थे। इस चैंपियनशिप की प्राइजमनी 10 लाख डॉलर (6.5 करोड़ रु.) है। यह बैडमिंटन का तीसरा सबसे ज्यादा प्राइजमनी वाला टूर्नामेंट है।
Originally written on
April 29, 2018
and last modified on
April 29, 2018.