एशिया के पहले 5वीं पीढ़ी के वी.आर. बेस्ड एडवांस्ड ड्राईवर ट्रेनिंग सिम्युलेटर सेंटर को किस शहर में लांच किया गया?
उत्तर – चेन्नई
एशिया के पहले 5वीं पीढ़ी के वी.आर. बेस्ड एडवांस्ड ड्राईवर ट्रेनिंग सिम्युलेटर सेंटर को चेन्नई में लांच किया गया है। पहले 6 माह के दौरान ‘सेफ ड्राइवर्स कैंपेन’ के तहत 200 एम्बुलेंस चालकों को निशुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस सिम्युलेटर का विकास चेन्नई बेस्ड रेड चेरियट्स टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया गया है।
Originally written on
September 10, 2019
and last modified on
September 10, 2019.