एम.के. स्टालिन (M. K. Stalin) बने तमिलनाडु के नए मुख्यमंत्री

एम.के. स्टालिन (M. K. Stalin) बने तमिलनाडु के नए मुख्यमंत्री

DMK प्रमुख एम.के. स्टालिन तमिलनाडु के मुख्यमंत्री बन गये हैं। हाल ही में उन्होंने राजभवन में पद व गोपनीयता की शपथ ली, राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने उन्हें शपथ दिलाई। वे तमिलनाडु के 8वें मुख्यमंत्री बन गये हैं। वे तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम. करुणानिधि के पुत्र हैं।

एम.के. स्टालिन (M. K. Stalin)

एम.के. स्टालिन का जन्म 1 मार्च, 1953 को तमिलनाडु के मद्रास (अब चेन्नई) में हुआ था। उनके पिताजी एम. करुणानिधि तमिलनाडु के एक दिग्गज राजनेता थे। एम.के. स्टालिन का नाम सोवियत नेता जोसफ स्टालिन के नाम पर रखा गया है।

एम.के. स्टालिन 25 अक्टूबर, 1996 से 6 सितम्बर, 2002 तक चेन्नई के मेयर रहे। वे 13 मार्च, 2006 से 15 मई, 2011 तक तमिलनाडु में ग्रामीण विकास व पंचायती राज मंत्री रहे। 25 मई, 2016 से 5 मई, 2021 तक वे तमिलनाडु विधानसभा में विपक्षी नेता रहे। इसके अलावा वे 28 अगस्त, 2018 से द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) के अध्यक्ष के रूप में काम कर रहे हैं।

द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK)

द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) तमिलनाडु और पुदुचेरी में उपस्थिति वाला एक प्रमुख राजनीतिक दल है। इसकी स्थापना 17 सितम्बर, 1949 को सी.एन. अन्नादुरई ने की थी। द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) की स्थापना द्रविड़ार कड़गम से अलग करके की गयी थी।

Originally written on May 8, 2021 and last modified on May 8, 2021.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *