एम्स पटना में बच्चों पर Covaxin वैक्सीन का ट्रायल शुरू हुआ

एम्स पटना में बच्चों पर Covaxin वैक्सीन का ट्रायल शुरू हुआ

हाल ही में एम्स पटना (AIIMS Patna) में बच्चों पर Covaxin वैक्सीन का ट्रायल शुरू हो गया है। गौरतलब है कि इस ट्रायल में 15 बच्चे स्वेच्छा  से भाग ले रहे हैं। इन बच्चों को टीका लगाने से पहले इनका RT-PCR, एंटीबॉडी टेस्ट और समय चेकअप किया गया है। इस स्क्रीनिंग के बाद तीन बच्चे इस वैक्सीन ट्रायल में भाग लेने के लिए योग्य पाए गये। यह बच्चे 12-18 आयुवर्ग के हैं। इन बच्चों को 0.5 ml की डोज़ दी गयी है। इन बच्चों को दूसरी डोज़ 4 हफ्ते बाद दी जाएगी।

गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से बच्चों के लिए कोविड-19 वैक्सीन की मांग की जा रही है। इसके मद्देनजर बच्चों पर कोरोनावायरस के टीके परीक्षण किया जा रहा है। यदि यह परीक्षण सफल रहता है तो आगे चलकर बच्चों को भी टीके लगाए जा सकते हैं।

COVAXIN

COVAXIN भारत बायोटेक द्वारा निर्मित एक सरकारी समर्थित टीका है। इसकी प्रभावकारिता दर 81% है। COVAXIN वैक्सीन के चरण तीन परीक्षणों में 27,000 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया है। COVAXIN दो खुराक में दिया जाता है। खुराक के बीच का समय अंतराल चार सप्ताह है। COVAXIN को मृत COVID-19 वायरस से तैयार किया गया था।

भारत बायोटेक

यह एक भारतीय बायोटेक्नोलॉजी कंपनी है, इसका मुख्यालय हैदराबाद में है। इसकी स्थापना 1996 में कृष्णा एला द्वारा की गयी थी। इस कंपनी में 700 से अधिक कर्मचारी काम करते हैं।

 

 

Originally written on June 3, 2021 and last modified on June 3, 2021.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *