एमसीसी के पहले गैर-ब्रिटिश अध्यक्ष कौन होंगे?

उत्तर – कुमार संगकारा

श्रीलंका के महान बल्लेबाज़ कुमार संगाकारा एमसीसी (मेरिलिबोन क्रिकेट क्लब) के पहले गैर-ब्रिटिश अध्यक्ष बनेंगे। वे 1 अक्टूबर, 2019 को कार्यभार संभालेंगे। उनके नाम की घोषणा एमसीसी के मौजूदा अध्यक्ष अंथोनी रेफोर्ड ने की।

मेरिलिबोन क्रिकेट क्लब

मेरिलिबोन क्रिकेट क्लब की स्थापना 1787 में की गयी थी, 1814 के बाद से यह लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में स्थित है। यह क्लब इंग्लैंड और वेल्स के लिए क्रिकेट की गवर्निंग बॉडी हुआ करती थी। 1788 में एमसीसी ने क्रिकेट के नियमों की ज़िम्मेदारी ली और नियमों का संशोधित स्वरुप प्रस्तुत किया गया है। हालांकि अब क्रिकेट के नियमों में परिवर्तन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् द्वारा निश्चित किये जाते हैं, परन्तु अभी भी कॉपीराइट एमसीसी के पास है।

कुमार संगकारा

कुमार संगकारा श्रीलंका के महानतम क्रिकेटरों में से एक हैं। कुमार संगकारा ने श्रीलंका के लिए 20 जुलाई, 2000 को टेस्ट क्रिकेट में पर्दार्पण किया था, उन्होंने अपने करियर में 134 टेस्ट मैचों में 12,400 रन बनाये। अपने एक दिवसीय करियर की शुरुआत उन्होंने 5 जुलाई, 2000 को पाकिस्तान के विरुद्ध की थी। अपने एक दिवसीय करियर में उन्होंने 404 मैच खेले और 14,234 रन बनाये। कुमार संगकारा ने अपने करियर में 56 अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैच खेले, इनमेउन्होंने 1,382 रन बनाये।

Originally written on May 3, 2019 and last modified on May 3, 2019.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *