उदंती वन्य जीवन अभयारण्य किस राज्य में स्थित है?
उदंती वन्य जीवन अभयारण्य छत्तीसगढ़ राज्य के रायपुर जिलें में स्थित है| यह अभयारण्य जंगली भैंसों की बहुतायत के लिये प्रसिद्ध है। उदंती वन्य जीवन अभयारण्य में मानव द्वारा निर्मित अनेक तालाब भी है| इसकी स्थाकपना ‘वन्यि जीवन संरक्षण अधिनियम, 1972’ के तहत 1983 में की गई थी। यह अभयारण्य लगभग 232 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैला है।
Originally written on
April 27, 2018
and last modified on
April 27, 2018.