ईज ऑफ डूइंग सोलर 2020 रिपोर्ट

सौर ऊर्जा के वैश्विक प्रचार के उद्देश्य से भारत और फ्रांस की संयुक्त पहल इंटरनेशनल सोलर अलायंस (ISA) द्वारा ईज ऑफ डूइंग सोलर 2020 रिपोर्ट जारी की गई। रिपोर्ट में सौर ऊर्जा क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करने वाले देशों की पहचान की गई है। इसने 80 ISA सदस्य देशों के आंकड़ों का इस्तेमाल किया और सौर परियोजना में निवेश और निवेश के लिए दुनिया के सबसे आसान बाजारों की पहचान की। भारत इस संबंध में अग्रणी प्रदर्शन करने वालों में से है।
Originally written on
March 18, 2021
and last modified on
March 18, 2021.