इन्वेस्ट इंडिया (Invest India) ने जीता मोस्ट इनोवेटिव इन्वेस्टमेंट प्रमोशन एजेंसी 2021 का पुरस्कार

इन्वेस्ट इंडिया (Invest India) ने जीता मोस्ट इनोवेटिव इन्वेस्टमेंट प्रमोशन एजेंसी 2021 का पुरस्कार

केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने OCO Global द्वारा इन्वेस्ट इंडिया को दुनिया की सबसे नवोन्मेषी प्रोत्साहन एजेंसी 2021 का पुरस्कार दिए जाने पर बधाई दी।

इन्वेस्ट इंडिया (Invest India)

इन्वेस्ट इंडिया भारत की राष्ट्रीय निवेश संवर्धन और सुविधा एजेंसी है। यह 2009 में उद्योग और आंतरिक संवर्धन विभाग के गैर-लाभकारी उद्यम के रूप में स्थापित किया गया था।

इन्वेस्ट इंडिया का कार्य

इन्वेस्ट इंडिया ने निवेश प्रोत्साहन एजेंसियों और बहुपक्षीय संगठनों के साथ साझेदारी की है। यह क्षमता निर्माण और निवेश लक्ष्यीकरण, प्रोत्साहन और सुविधा क्षेत्रों में वैश्विक सर्वोत्तम प्रथाओं को लाने के लिए कई राज्यों के साथ सक्रिय रूप से काम करता है।

निवेश प्रोत्साहन एजेंसी (Investment Promotion Agency – IPA)

IPA एक सरकारी एजेंसी है जिसका मिशन देश, राज्य, क्षेत्र या शहर में निवेश आकर्षित करना है। IPAनिवेश के लिए आकर्षक गंतव्य के स्थान के बारे में जागरूकता बढ़ाकर विपणन गतिविधियों का उपयोग करके यह कार्य करता है। इसके चार मुख्य कार्य हैं, निवेश सृजन, एफडीआई होस्टिंग देश की छवि निर्माण, परियोजना प्रबंधन और सेवाएं प्रदान करना। यह विकसित देशों के लिए निवेश आकर्षित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इसका कार्य चैंबर ऑफ कॉमर्स या बिजनेस कंसल्टिंग कॉर्पोरेशन के समान है।

Originally written on July 4, 2021 and last modified on July 4, 2021.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *