इजरायल और जॉर्डन के बीच शांति समझौता कब हुआ था?
इजरायल और जॉर्डन के बीच शांति समझौता 26 अक्टूबर 1994 में हुआ था| दोनों देशों के बीच 46 साल से युद्ध चल रहा था। इजरायल के तत्कालीन प्रधानमंत्री यिज्जाक रेबिन और जॉर्डन के सुल्तान हुसैन ने इसरायल-जॉर्डन सीमा पर स्थित वादी अराबा के रेगिस्तान में समझौते पर दस्तखत किए थे। इस समझौते को विश्वभर के टीवी चैनलों पर प्रसारण किया गया था| इस समझौते के साथ जॉर्डन, मिस्र के बाद इजरायल के साथ रिश्ते सुधारने वाला दूसरा अरब मुल्क बन गया था।
Originally written on
April 28, 2018
and last modified on
April 28, 2018.