इंदिरा गाँधी की सरकार ने किसकी सलाह पर भारत में आपातकाल लागू किया था?
इंदिरा गाँधी की सरकार ने भारत के राष्ट्रपति फखरुद्दीन अली अहमद की सलाह पर 25 जून 1975 में आपातकाल लागू किया था| इसके साथ ही देश में लोगों के जनतांत्रिक और मूलभूत अधिकार निलंबित कर दिए गए थे। अखबारों और समाचार के सभी माध्यमों के ऊपर सेंसरशिप लागू कर दी गई थी। देश के सभी विपक्षी दलों के नेताओं अटल बिहारी वाजपेयी, जयप्रकाश नारायण, जॉर्ज फर्नांडिस, जेबी कृपलानी, और चरण सिंह सहित कई लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया था। यह आपातकाल जनवरी 1977 में समाप्त किया गया था|
Originally written on
April 29, 2018
and last modified on
April 29, 2018.