आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (CCEA) ने हाल ही में बैंकों की किस श्रेणी के लिए 1,340 करोड़ रुपये के पुनर्पूंजीकरण (recapitalization) को मंजूरी दी है?
उत्तर – क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने कमजोर क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (Regional Rural Banks) के लिए 1,340 करोड़ रुपये के पुनर्पूंजीकरण योजना को मंजूरी दी। पुनर्पूंजीकरण राशि उन बैंकों को आवंटित की जा रही है जो 9% की न्यूनतम CRAR (Capital to Risk weighted Assets Ratio) को बनाए रखने में असमर्थ हैं। भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा बैंकों के लिए CRAR तय किया जाता है। इसके लिए केंद्र और संबंधित प्रायोजक बैंक 50:50 के अनुपात में धन प्रदान करते हैं।
Originally written on
March 29, 2020
and last modified on
March 29, 2020.