अंकोरवाट मंदिर कहाँ पर स्थित है?
अंकोरवाट मंदिर कंबोडिया के सिमरीप में स्थित है| इस मंदिर का पुराना नाम यशोधपुर था| यह कम्बोडिया के राष्ट्र ध्वज पर अंकित है| यह मंदिर भगवान विष्णु को समर्पित है, लेकिन इसको पहले शिव मंदिर बनाया गया था| यह मंदिर मेरु पर्वत का प्रतीक है| इस मंदिर की दीवारों पर बहुत ही सुन्दर ढंग से अप्सराएं चित्रित की गई हैं, तथा असुरों और देवताओं के बीच अमृत मन्थन का दृश्य भी दिखाया गया है| इस मंदिर का निर्माण राजा सूर्यवर्मन द्वितीय ने 1112 से 1153 के बीच करवाया था इसकी रक्षा के लिए इसके चारो तरफ एक विशाल खाई बनवाई गई थी जिसकी चौड़ाई लगभग 700 फीट है दूर से देखने पर ये खाई किसी झील के सामान दिखती है खाई पार करने के लिए मंदिर के पश्चिम में एक पुल बनाया गया था|
Originally written on
April 27, 2018
and last modified on
April 27, 2018.