हाल ही में किस बैंक ने भारत में पहली बार कम ब्याज दर वाला “ग्रीन कार लोन” लांच किया है?
उत्तर – भारतीय स्टेट बैंक
भारतीय स्टेट बैंक ने भारत का पहला “ग्रीन कार लोन” (विद्युत् वाहन) लांच किया है। इसका उद्देश्य लोगों को विद्युत् वाहन खरीदने के लिए प्रेरित करना है। इस नई योजना के तहत 20 बेसिस पॉइंट कम दर पर ऋण दिया जाएगा। इसके अलावा ऋण लेने वाले ग्राहकों को ऋण वापसी का अधिक समय दिया जाएगा। प्रति एक लाख रुपये पर EMI 96 महीनों के लिए 1,468 रुपये होगी। भारत सरकार ने 2030 तक कुल वाहनों में 30% विद्युत् वाहन शामिल करने का लक्ष्य रखा है, यह ऋण योजना इसी लक्ष्य के अनुकूल है।
Originally written on
April 28, 2019
and last modified on
April 28, 2019.