श्रीविल्लिपुथुर मेगामलाई टाइगर रिजर्व कहाँ स्थित है?
श्रीविल्लिपुथुर मेगामलाई टाइगर रिज़र्व (SMTR) तमिलनाडु में पाँचवाँ बाघ अभयारण्य और समग्र देश में 51 वाँ बन गया है। यह थेनी, विरुधुनगर और मदुरई जिलों में मेगामलाई वन्यजीव अभयारण्य और श्रीविल्लिपुथुर घड़ियाल गिलहरी वन्यजीव अभयारण्य के जंगलों में फैला होगा। इस क्षेत्र में कम से कम 14 बाघों के रहने का अनुमान है।
Originally written on
February 22, 2021
and last modified on
February 22, 2021.