भारतीय रिज़र्व बैंक ने 31 मार्च, 2021 तक व्हाइट लेबल एटीएम की स्थापना और संचालन के लिए किस कंपनी की प्राधिकरण वैधता (authorization validity) को बढ़ा दिया है?
उत्तर – वक्रांगी (Vakrangee)
भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने भारत में व्हाइट लेबल एटीएम (WLA) की स्थापना और संचालन के लिए आईटी सेवा प्रबंधन कंपनी वक्रांगी (Vakrangee) को जारी औथोराइजेशन प्राधिकरण वैधता (authorization validity) बढ़ा दी है। इस औथोराइजेशन वैधता को 31 मार्च, 2021 तक बढ़ा दिया गया है। आरबीआई ने अगले तीन वर्षों के लिए वक्रांगी द्वारा न्यूनतम 1,000 एटीएम की स्थापना का लक्ष्य रखा है।
Originally written on
March 22, 2020
and last modified on
March 22, 2020.