पीएम मोदी जम्मू और कश्मीर के लिए लांच करेंगे ‘सेहत’ योजना

पीएम मोदी जम्मू और कश्मीर के लिए लांच करेंगे ‘सेहत’ योजना

26 दिसंबर, 2020 को प्रधानमंत्री मोदी को जम्मू और कश्मीर में सेहत योजना (SEHAT Scheme) लांच करेंगे। SEHAT का पूर्ण “Social Endeavour for Health and Telemedicine” है।

मुख्य बिदु

SEHAT योजना लांच करने के बाद जम्मू-कश्मीर सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज हासिल करे वाला देश का पहला केंद्र शासित प्रदेश बन जायेगा। गौरतलब है कि वर्तमान में आयुष्मान भारत पीएम जन आरोग्य योजना-PMJAY के तहत जम्मू-कश्मीर में 30 लाख लोग कवर किये गये हैं। 26 दिसंबर को SEHAT योजना के लांचके साथ, गोल्डन कार्ड का वितरण भी शुरू किया जाएगा।

सेहत योजना

SEHAT नामक पहल को भारत सरकार ने वर्ष 2015 में अपोलो अस्पताल के साथ मिलकर लांच किया था। इस पहल का मकसद देश के ग्रामीण क्षेत्रों में टेलीमेडिसिन केन्द्रों की स्थापना करना है, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों के लोग ऑनलाइन ही डॉक्टरों से परामर्श ले सकें।

पीएम जन आरोग्य योजना (PMJAY)

पीएम जन आरोग्य योजना आयुष्मान भारत के दो घटकों में से एक है। इसे 2018 में झारखण्ड के रांची में लॉन्च किया गया था। इस योजना का उद्देश्य प्रति परिवार 5 लाख रुपये का वार्षिक स्वास्थ्य कवर प्रदान करना है। इससे लगभग 50 करोड़ कमजोर और गरीब परिवारों को लाभ मिलेगा।

Originally written on December 22, 2020 and last modified on December 22, 2020.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *