हाल ही में ताडोबा-अंधारी टाइगर रिज़र्व (TATR) के पास 20 गांवों में बाघों की हलचल की सूचना देने के लिए एआई आधारित सिस्टम और लाउडस्पीकर लगाए गए हैं। यह रिज़र्व महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में स्थित है और राज्य का सबसे बड़ा व सबसे पुराना टाइगर रिज़र्व है। इसमें ताडोबा नेशनल पार्क और अंधारी वन्यजीव अभयारण्य शामिल हैं।
This Question is Also Available in:
Englishमराठीಕನ್ನಡ