Q. NARCL (National Assets Reconstruction Company Ltd) के एमडी और सीईओ के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
Answer: नटराजन सुंदर
Notes: भारतीय स्टेट बैंक के पूर्व उप-प्रबंध निदेशक नटराजन सुंदर को NARCL (National Assets Reconstruction Company Ltd) के प्रबंध निदेशक और सीईओ के रूप में नियुक्त किया गया है। NARCL सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के बैंकों की संयुक्त पहल है, और यह बैंकों से खराब ऋण लेने और उनकी वसूली पर केंद्रित है। NARCL के पास 15 भारतीय बैंकों की शेयरधारिता है और केनरा बैंक प्रायोजक बैंक (sponsor bank) है।