Q. भारत का पहला लिक्विड-मिरर टेलीस्कोप (liquid-mirror telescope) किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश में कमीशन किया गया है?
Answer:
उत्तराखंड
Notes: भारत का पहला लिक्विड-मिरर टेलीस्कोप, इंटरनेशनल लिक्विड मिरर टेलीस्कोप (ILMT) उत्तराखंड के नैनीताल में आर्यभट्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ ऑब्जर्वेशनल साइंसेज (ARIES) के देवस्थल वेधशाला के परिसर में स्थापित किया गया है। यह टेलिस्कोप हिमालय में 2,450 मीटर की ऊंचाई से क्षुद्रग्रहों, सुपरनोवा, अंतरिक्ष मलबे और अन्य सभी खगोलीय पिंडों का निरीक्षण करेगा। यह विश्व स्तर पर पहला लिक्विड-टेलिस्कोप है जिसे विशेष रूप से खगोलीय उद्देश्यों के लिए डिज़ाइन किया गया है।