Q. पीएम-प्रणाम (PM-PRANAM) किस केंद्रीय मंत्रालय से संबंधित है?
Answer:
रसायन और उर्वरक मंत्रालय
Notes: केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्रालय 'PM Programme for Restoration, Awareness, Nourishment and Amelioration of Mother Earth (PM-PRANAM)' के लिए कैबिनेट की मंजूरी लेने जा रहा है। इसके अगले तीन वर्षों में सरकार के लिए उर्वरक सब्सिडी में 20,000 करोड़ रुपये बचाने की उम्मीद है। इस योजना का उद्देश्य रासायनिक उर्वरकों और वैकल्पिक समाधानों के बीच संतुलन बनाना है।