Q. पानीपत की तीसरी लड़ाई निम्नलिखित में से किस राजा के शासनकाल में लड़ी गई थी?
Answer:
शाह आलम II
Notes: पानीपत की तीसरी लड़ाई जो 1761 ई. में लड़ी गई थी, मराठों और अहमद शाह अब्दाली के बीच लड़ी गई थी। यह शाह आलम द्वितीय के शासनकाल के दौरान लड़ा गया था जो सोलहवें मुगल सम्राट थे।