हाल ही में दिल्ली के मुख्यमंत्री ने शाहदरा में कांवड़ यात्रा मार्ग पर कांच के टुकड़े मिलने के बाद चेतावनी दी कि यात्रा के दौरान कोई गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कांवड़ यात्रा श्रावण मास (जुलाई-अगस्त) में होने वाली वार्षिक हिंदू तीर्थयात्रा है। कांवड़िए हरिद्वार, गंगोत्री, गौमुख, अजगैविनाथ (बिहार) जैसे स्थानों से गंगाजल लाकर उसे भगवान शिव को १२ ज्योतिर्लिंगों सहित प्रमुख शिव मंदिरों में अर्पित करते हैं।
This Question is Also Available in:
Englishಕನ್ನಡमराठी