Q. शुंग वंश का संस्थापक कौन था ?
Answer:
पुष्यमित्र
Notes: पुष्यमित्र शुंग ने बृहद्रथ मौर्य (मौर्य साम्राज्य के अंतिम शासक) की हत्या करके शुंग वंश की नींव रखी। वह मौर्य सम्राट की सेना में कमांडर-इन-चीफ थे। पुष्यमित्र शुंग ने 36 वर्षों तक शासन किया और उनके पुत्र अग्निमित्र को उनका उत्तराधिकारी बनाया। शुंग वंश के अंतिम शासक देवभूति को वासुदेव ने पराजित किया ओर 75 ईसा पूर्व में कण्व वंश की स्थापना की थी।