Q. भारत की पहली जीवन बीमा कंपनी कौन सी है जिसकी 74% हिस्सेदारी विदेशी साझेदार के पास है?
Answer:
Ageas Federal
Notes: एजेस फेडरल लाइफ इंश्योरेंस (AFLI) भारत की पहली जीवन बीमा कंपनी बन गई है, जिसके विदेशी साझेदार के पास 74% हिस्सेदारी है। बेल्जियम बेस्ड एजेस इंश्योरेंस इंटरनेशनल ने हाल ही में IDBI बैंक से जीवन बीमा संयुक्त उद्यम में 25% हिस्सेदारी का अधिग्रहण पूरा किया है। इसके साथ, संयुक्त उद्यम में एजेस की हिस्सेदारी पहले के 49% से बढ़कर 74% हो गई है। इस बीमाकर्ता में फेडरल बैंक की 26% हिस्सेदारी जारी है, जबकि IDBI बैंक एक शेयरधारक के रूप में बाहर हो गया।