Q. करणा भील किस वाद्य यंत्र के प्रसिद्ध वादक है?
Answer:
नड़
Notes: करणा भील नड़ वाद्य यंत्र के प्रसिद्ध वादक है| नड़ पश्चिमी राजस्थान का एक बांसुरी जैसे सुषिर वाद्य यंत्र है| यह कैर व कगारे की लकड़ी से बनाया जाता है| इसमें 4 छेद होते है तथा इसे मुंह के किनारे से बजाया जाता है|